Indian Army Chief General Bipin Rawat on Wednesday said that the Indian Army will continue their operations like earlier. He asserted that Army doesn’t face any political interference. The army chief added that Army stopped its operations in the Valley during Ramadan but the situation in the Jammu and Kashmir valley got worse.
जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू होने के बाद आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत की प्रतिक्रिया आई है... उन्होंने कहा है कि राज्यपाल शासन से सेना के काम पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और आतंक के खिलाफ ऑपरेशन पहले की तरह जारी रहेगा... बता दें कि मंगलवार को पीडीपी और बीजेपी की गठबंधन वाली सरकार के गिरने के बाद बुधवार को राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद यहां राज्यपाल शासन लागू कर दिया गया है... जम्मू-कश्मीर में अगले छह महीने तक राज्यपाल शासन की घोषणा हुई है...